जानिए मध्यप्रदेश के शहरों में इस समय रहेगा सूर्यग्रहण - India2day news

Breaking News

सोमवार, 24 अक्टूबर 2022

जानिए मध्यप्रदेश के शहरों में इस समय रहेगा सूर्यग्रहण

 

आज लगने वाला आंशिक सूर्यग्रहण भारत में शाम को दिखेगा. पांच दिवसीय दीपावली पर्व के बीच होने जा रही इस खगोलीय घटना का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दोनों ही तरह से काफी महत्व है. ये देश के अलग-अलग हिस्सो में अलग-अलग समय पर देखा जा सकेगा. यहां जाने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में ग्रहण की टाइमिंग.

मध्य प्रदेश में टाइमिंग

उज्जैन

- सूर्यग्रहण की शुरुआत उज्जैन शहर से होगी

- शाम 4:41 से आंशिक सूर्यग्रहण शुरू होगा

- जिले में 5:38 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा

- यहां ग्रहण की अवध‍ि प्रारंभ होने से सूर्यास्त के समय तक एक घंटे 48 मिनट रहेगी


भोपाल

- राजधानी में शाम 4 बजकर 42 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत होगी

- शाम 5 बजकर 47 मिनट पर ग्रहण खत्म होगा

- यहां अध‍िकतम ग्रहण के समय चंद्रमा द्वारा सूर्य के आच्छादन का प्रतिशत 32.19 रहेगा

- भोपाल में सूर्यास्त होने तक कुल 1 घंटे 47 मिनट तक ग्रहण की स्थिति दिखाई देगा


इंदौर

- आर्थिक राजधानी में शाम 4 बजकर 42 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत होगी

- शाम 5 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण खत्म होगा

- 5 बजकर 38 मिनट पर यहां सूर्य ग्रहण सर्वोधा स्तर पर होगा

- सर्वोधा स्तर पर चंद्रमा सूर्य के 31.66 फीसदी हिस्से को ढक लेगा


जबलपुर

- चंद्रमा द्वारा सूर्य के आच्छादन का प्रतिशत लगभग 30.31 प्रतिशत होगा

- ग्रहण की अवध‍ि प्रारंभ से लेकर सूर्यास्त के समय तक जबलपुर में 1 घंटे 43 मिनट की होगी


बिलासपुर में टाइमिंग

आज पड़ने जा रहा ग्रहण आंशिक सूर्यग्रहण हैं. ये सूर्य ग्रहण बारत के उत्तरी और पश्चिमी भागों में आसानी के साथ देखा जा सकेगा. वहीं पूर्वी भागों में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा. क्योंकि यहां पर सूर्यास्त जल्दी हो जाएगा. बिलासपुर में ग्रहण की शुरुआत शाम के चार बजे के बाद ही होगी.

यूजी

दिवाली के मौके पर ऐसा संयोग 27 साल बाद आया है जब गोवर्धन पूजा एक दिन आगे बढ़ी हो. इस कारण इस बार 5 दिनों का होने वाली दिवाली का त्यौहार 6 दिनों का हो गया है. इससे पहले 1995 में ऐसी खगोलीय घटना हुई थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad