हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिध्दार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के ऐसे कर्मचारी को सम्मानित किया गया जो पहली पंक्ति में कार्य नही करते परंतु उनका कार्य कहीं अधिक महत्वपूर्ण होता तथा जिनका कार्य आमजनता को प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नही देता (जैसेः- क्रेन/टैंकर चालक, प्लम्बर, सेट आपरेटर, फोटोग्राफर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेन्टर, पुलिस अस्पताल कर्मी इत्यादि) ऐसे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नवरात्र पर्व के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ प्रधान आरक्षक नवीन कुशवाहा को भी सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा (भापुसे) द्वारा पुलिस विभाग में पदस्थ 29 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 500/-रूपये का नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया वहीं अन्य विभाग (विधुत, नगर निगम, केन्टीन, पुलिस अस्पताल, स्वीपर) में कार्यरत् कर्मचारियों को जो पुलिस विभाग को तत्परता एवं निरंतरता के साथ सहयोग प्रदान करते है, एैसे 11 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक जबलपुर सौरभ तिवारी सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें