बड़ी खबर: गाय को पहनाया गया 1 किलो चांदी का जेवर, इस वजह से गाय का हुआ श्रृंगार, देखिए यह वीडियो व खबर - India2day news

Breaking News

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

बड़ी खबर: गाय को पहनाया गया 1 किलो चांदी का जेवर, इस वजह से गाय का हुआ श्रृंगार, देखिए यह वीडियो व खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पुरानी पम्पराओं से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने व समाज के हर वर्ग तक गोवर्धन पूजन का महत्व बताने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि सनातन काल से चली आ रही यह पम्परा जीवित रहे और इसका निरंतर क्रियान्वयन होता रहे।



इसके लिए  भव्य गोवर्धन पूजन का महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें गौमाता व उनके बछड़े को आकर्षक रूप देकर गोवर्धन पूजन व भाईदूज के अवसर पर गौवंश खिरका खेली और बुजुर्गों ने लेजम चढ़ाया, तो वहीं युवा वर्ग ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया, इस दौरान एक से बढ़कर एक अहीर नृत्य की प्रस्तुति ने सभी के मन को मोहा,जिसको देखने को लिए दूर-दूर से हर वर्ग के लोग आए, वहीं इस दौरान जबलपुर में गोवर्धन पूजा की बड़ी धूम देखी गई, यहां गाय को करीब 1 किलो चांदी के जेवर से सजाया गया, बताया गया है की गोवर्धन पूजा के दिन भगवान श्रीकृष्ण और गोबर के बने गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है, मान्यता है कि इस दिन विधिवत पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर भगवान श्रीकृष्ण अपनी कृपा बरसाते हैं, गोवर्धन पूजा के दिन लोग पूजन करने के अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad