मध्यप्रदेश के इस जिले से सामने आया बाघिन और उसके शावकों का अटखेलियां करते हुए यह मनमोहक वीडियो - India2day news

Breaking News

रविवार, 11 सितंबर 2022

मध्यप्रदेश के इस जिले से सामने आया बाघिन और उसके शावकों का अटखेलियां करते हुए यह मनमोहक वीडियो

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सीधे जिले अंतर्गत आने वाले संजय दुबरी अभयारण्य इन दिनों बाघिन के छह शावकों की अटखेलियों से गुलजार है, टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघिन टी-28 शावकों के साथ विचरण कर रही है, इस संबंध का दृश्य पेट्रोलिंग के समय पेट्रोलिंग टीम को देखने को मिला, इस आकर्षक और मन को भाने वाले दृश्य को देखने के बाद पेट्रोलिंग टीम ने अपने मोबाईल फोन के माध्यम से बाघिन के छह शावको के साथ का वीडियो बना लिया, जिसके बाद इस क्षण की यह सुखद तस्वीर हम सबके सामने आई है।



 वहीं इस संबंध में बताया गया है कि  बाघिन अपने तीन शावकों के अलावा अपनी बहन टी-18 के तीन शावकों को भी साथ में रखती है, टी-18 की मार्च में संजय टाइगर रिजर्व से होकर गुजरने वाली कटनी चोपन रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की टक्कर लगने से मौत हो गई थी और उसके एक नर शावक को बाघ ने मार डाला था, जिसके बाद से बाघिन के साथ यह सभी रह रहे हैं, बाघिन व उसके शावकों का यह कुनबा देखकर हम सभी को सुखद अनुभव हो रहा है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad