अब सोशल में इस डॉगी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, देखिए यह खबर व वीडियो - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

अब सोशल में इस डॉगी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, देखिए यह खबर व वीडियो

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) बिहार/मुजफ्फरपुर। एक डॉगी को पीठ में बैठकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में डॉगी भी अपने मालिक के साथ मस्ती करते हुए दिख रहा है, बताया गया है की यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का है और डॉगी को इस से पीठ में बैठाकर डांस करने वाले एक पत्रकार मदन झा हैं, जिन्होंने बताया की उनके डॉगी का नाम जग्गू है और उसे उन्होंने बच्चे स्वरूप में अपने घर लाए थे और अब अपने परिवार के सदस्य के रूप में उसे रखते हैं, जिसे करीब 5 साल हो गया है, वहीं उन्होंने बताया की उसका जन्मदिन भी वह हर साल केक कटकर मानते हैं, उन्होंने बताया की एक दिन वह मस्ती के मूड में थे और अपने घर पर डांस कर रहे थे, तभी उनका डॉगी भी उनके पास बार बार आकर डांस करने का इशारा कर रहा था, तो उन्होंने उसे अपनी पीठ में बैठाकर डांस करने लगे और उसका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक में अपलोड कर दिया, जिसके बाद इस वीडियो को बहुत ही सराहा जाने लगा,देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad