अगर आप इस सड़क से जाने की सोच रहें हैं तो ठहर जाइए, इस दिन यहां गुजरना होगा मुश्किल भरा काम, क्योंकि आ रहें हैं महामहिम उप राष्टपति - India2day news

Breaking News

शनिवार, 17 सितंबर 2022

अगर आप इस सड़क से जाने की सोच रहें हैं तो ठहर जाइए, इस दिन यहां गुजरना होगा मुश्किल भरा काम, क्योंकि आ रहें हैं महामहिम उप राष्टपति

 


महामहिम उप राष्टपति महोदय के जबलपुर आगमन पर प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था


              दिनांक 18.09.2022 को महामहिम उप राष्टपति महोदय का जिला जबलपुर आगमन प्रस्तावित है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए व्हीव्हीआईपी महोदय के आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रम दौरान प्रातः 08 बजे से व्हीव्हीआईपी के प्रस्थान तक यातायात डायवर्सन/पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।  


मार्ग व्यवस्था-01. डुमना हवाई अड्डा से राइट टाउन स्टेडियम मानस भवन कार्यक्रम स्थल तक-


*डायवर्सन व्यवस्था-* उपरोक्त मार्ग पर व्हीव्हीआईपी आगमन के दौरान नेहरा कम्पनी, सब पॉवर हाउस, दैनिक भास्कर क्रासिंग, डिलाईट तिराहा, पेंटीनाका, सृजन चौक, कैरब्ज तिराहा, गोलछा अपार्टमेंट, नागरथ चौक, घंटाघर, इंकमटैक्स चौक, डा. बटालिया क्रासिंग, रसल तिराहा, विनीत टाकिज क्रासिंग, सिविक सेन्टर चौपाटी, बस स्टेण्ड तिराहा, खंडेलवाल क्रासिंग, भाटिया टायर, सुखेजा टॉवर, दुबे लॉज क्रांिसग, सत्कार होटल क्रासिंग, गौमाता चौक, एमएलबी चौक आदि से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।


*मानस भवन कार्यक्रम दौरान इनर डायवर्सन पाइन्ट-* एमपीएसआरटीसी क्रासिंग, सूर्या होटल, दुबे लॉज, सत्कार होटल, सत्य अशोका होटल, गौमाता चौक, एमएलबी स्कूल चौक, हवाघर चौक ,बुनियादी स्कूल क्रासिंग से मानस भवन की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा ।

 

मानस भवन कार्यक्रम दौरान आउटर डायवर्सन पाइन्ट -बस स्टेंड तिराहा, तीन पत्ती चौक,,लोहिया पुल, चंचला बाई कॉलेज,आदित्य अस्पताल,ब्लूम चौक से मानस भवन की ओर आवश्यकतानुसार वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


मानस भवन पार्किंग व्यवस्थाः-

व्हीआईपी पार्किंग स्थल       1-एमएलबी स्कूल खेल मैदान,

2-एमएलबी स्कूल परिसर

3-कंगारू किड्स स्कूल रोड

4-एमएलबी चौक से पंकज पैलेस तक रोड के दोनो ओर,

अन्य पार्किंग स्थल-          5-सत्यअशोका होटल से सुहागन आभूषण तक रोड के दोनो ओर,

6-मानस भवन चौक से सत्कार होटल तक,

7-मेट्रो बस डिपो पुराना बस स्टेण्ड,

8-भंवरताल गार्डन रोड,


मार्ग व्यवस्था-02.  मानस भवन से राजा शंकरशाह रघुनाथ शाह स्मारक मालगोदाम चौक कार्यक्रम स्थल तक-

डायवर्सन व्यवस्था- उपरोक्त मार्ग पर व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान एमएलबी चौक, गौमाता चौक, लोहिया पुल क्रासिंग, सत्य अशोका होटल , सत्कार होटल, दुबे लॉज क्रासिंग, सुखेजा टॉवर, भाटिया टायर, खंडेलवाल क्रासिंग, पुराना बस स्टेण्ड, सिविक सेन्टर चौपाटी, विनीत टाकिज क्रासिंग, रसल तिराहा, डा.बटालिया क्रासिंग, इंकमटैक्स चौक, घण्टाघर चौक, नागरथ चौक, पुल नम्बर 02, तहसीली चौक, घमापुर चौक, पुल नम्बर 01 आदि से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।


कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-

1- कलेक्ट्रेट चौक से मालगोदाम की ओर।

2- पुल नं. 01 से मालगोदाम की ओर।

3- तहसील चौक पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर।



मालगोदाम कार्यक्रम पार्किंग व्यवस्था-

1-पुलिस लाईन ग्राउण्ड,                     2- तहसीली चौक से एसपी ऑफीस तक    3- घोड़ा अस्पताल से डीजे कोर्ट गेट नं. 4 तक  , 4- रेल्वे स्कूल से प्लेटफॉर्म नं. 06 तक


मार्ग व्यवस्था 03- मालगोदाम चौक से वेटनरी कॉलेज कार्यक्रम स्थल तक-


डायवर्सन व्यवस्था- उपरोक्त मार्ग पर व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान तहसीली चौक, हाईकोर्ट चौक, इनकमटैक्स चौक, कैरब्ज, सृजन चौक, पेंटीनाका चौक, डिलाईट टाकिज तिराहा, इलाहाबाद बैंक चौक, मरियम चौक, सेंट थामस चौक आदि से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।


कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-

1- मरियम चौक से वेटनरी कॉलेज की ओर

2- एम्पायर से वेटनरी कॉलेज की ओर।

3- कैरब्ज से एम्पायर तिराहे की ओर।


वेटनरी कार्यक्रम पार्किंग व्यवस्था-

1-बर्न कम्पनी मैदान एवं पुराना आर.टी.ओ. ग्राउंड- डिण्डेारी एवं कुण्डम की ओर से आने वाली बसें खमरिया-रांझी- जीसीएफ- चुंगी-सांसद बंगला से राईट टर्न लेकर थाना सि0ला0 के सामने पार्किंग स्थल 


2-गैरीसन ग्राउण्ड - बरगी की ओर से आने वाली बसें बरगी- होमगार्ड टर्निंग मंगेली- नर्मदा पुल-एकता मार्केट-गोराबाजार -पीएनटी चौक-सृजन चौक से पार्किंग स्थल गैरीसन ग्राउण्ड एवं  सिहोरा की ओर से आने वाली बसें  सिहोरा-खजरीखिरिया बायपास- अंधमूक  बायपास-तिलवारा बायपास-होमगार्ड टर्निंग मंगेली- नर्मदा पुल-एकता मार्केट-गोराबाजार -पीएनटी चौक-सृजन चौक से पार्किंग स्थल गैरीसन ग्राउण्ड तथा शहपुरा से आने वाली बसे ंशहपुरा से अंधमूक बायपास-तिलवारा- होमगार्ड टर्निंग मंगेली- नर्मदा पुल-एकता मार्केट-गोराबाजार -पीएनटी चौक-सृजन चौक से पार्किंग स्थल गैरीसन ग्राउण्ड


3-नर्मदा क्लब पार्किंग - दमोह की ओर से आने वाली बसें  कटंगी एवं पाटन बायपास होते हुये अंधमूक बायपास-तिलवारा बायपास-होमगार्ड टर्निंग मंगेली- नर्मदा पुल-एकता मार्केट-गोराबाजार -पीएनटी चौक-सृजन चौक से पार्किंग स्थल नर्मदा क्लब तथा नरसिंहपुर से आने वाली बसें अंधमूक बायपास-तिलवारा बायपास-होमगार्ड टर्निंग मंगेली- नर्मदा पुल-एकता मार्केट-गोराबाजार -पीएनटी चौक-सृजन चौक से पार्किंग स्थल नर्मदा क्लब


4-आरसीएम/वायएमसीए ग्राउण्ड -  मण्डला की ओर से आने वाली बसें मण्डला-बरेला-एकता मार्केट-गोराबाजार से पार्किंग स्थल आरसीएम ग्राउण्ड में तथा सिवनी की ओर से आने वाली बसें मानेगांव-होमगार्ड टर्निंग मंगेली-नर्मदा पुल-एकता मार्केट-गोराबाजार से पार्किंग स्थल आरसीएम ग्राउण्ड

5-गोलछा बारात घर  - कार एवं दुपहिया वाहनोे की पार्किंग हेतु


           संस्कारधानी वासियों से विनम्र अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से बनाने के लिए व्हीव्हीआईपी महोदय के आगमन /कार्यक्रम एव प्रस्थान के समय तक वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad