पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपने भी इस सराकरी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करा रखा है तो अब आपको बड़ा फायदा मिलने वाला है. अब आप बैंक की सुविधाओं से जुड़ा कोई भी काम सिर्फ एक फोन कॉल पर कर सकते हैं. PNB ने इस बारे में ट्वीट करके बताया है.
PNB ने किया ट्वीट
बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि बैंक की ओर से ग्राहकों को कॉल पर ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी, जिससे आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी. आप सभी चिंताओं से आराम से छुटाकारा पा सकते हैं.
Nothing but the best, for our patrons in distress.
Call our customer care services now and get rid of all your concerns. Save these numbers now.For more information visit: https://t.co/kIJ6qeJ50Z #Customer #Service #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/jkZhQlnItB
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 4, 2022
फोन में सेव कर लें नंबर
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कुछ खास नंबर्स जारी किए गए हैं, जिस पर आप इन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं तो आप फटाफट अपने फोन में इन नंबर्स को सेव कर लें.
1800 180 2222
1800 103 2222
Tolled No. 0120-2490000
Landline :011-28044907
मेल पर भी कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा आप ऑफिशिल मेल आईडी care[at]pnb[dot]co[dot]in पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां पर मेल करके भी आप बैंक की सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
किन सुविधाओं का मिलेगा फायदा?
- डेबिट कार्ड इश्यू या ब्लॉक करना
- बैलेंस इंक्वॉयरी
- आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स
- चेकबुक की रिक्वेस्ट और स्टेटस को चेक करना
- रजिस्टर फॉर ई-स्टेटमेंट
- पेमेंट चेक को रोकना
- कार्ड ट्रांजेक्शन को इनेबिल और डिसेबिल करना
- डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट अपडेट करें
- फ्रीज अकाउंट
- UPI/IBS/MBS को ब्लॉक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें