बड़ी खबर: जबलपुर में पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही, कई सटोरिए व कई हजार रुपए मिले नगद रुपए, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

बुधवार, 7 सितंबर 2022

बड़ी खबर: जबलपुर में पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही, कई सटोरिए व कई हजार रुपए मिले नगद रुपए, देखिए यह खबर

 


हमारा इंडिया न्यूज(हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही, क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरिये गिरफ्तार, 1 की तलाश, नगदी 1 हजार 50 रूपये, 7 मोबाईल, लैपटाप, बिना नम्बर की एक्सिस जप्त

           पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

               आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एंव थाना गोहलपुर की गठित टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा गया है।  

           


    थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि दिनंाक 6-9-22 की रात क्राईम ब्र्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नंदन विहार कालानी में विशाल वासवानी नाम का युवक अपने घर में भारत एवं श्रीलंका के मध्य चल रहे एशिया कप टी-20 के मैच में रनों पर हारजीत का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, नंदन विहार कालोनी विशाल वासवानी के मकान कें कमरे के अंदर से मैच चलने की एवं मैच पर सट्टा लिखने की आवाज आई कमरे का गेट खोलकर देखा 2 युवक कमरे के बैठकर मोबाइल पर एशिया कप टी-20 टूर्नामेण्ट का भारत एवं श्रीलंका के बीच लाईव मैच देखकर मोबाइल फोन पर ग्राहकों से मैच के रनों पर दाव लगवाकर 1 लेपटॉप से हिसाब मेनटेन कर रहे थे , दोनेां युवकों से नाम पता पूछा गया तो दोनों ने अपने नाम विशाल वासवानी उम्र 22 वर्ष निवासी सिटी चर्च के पीछे गलगला बेलबाग, एवं प्रेम आडवानी उम्र 22 वर्ष निवासी समदड़िया स्कूल के आगे ग्रीन सिटी माढ़ोताल बताये, पूछताछ पर दोनों ने घर के अंदर बैठकर चल रहे मैच के रनों पर दंाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर सट्टा खिलाना स्वीकार किया, आरोपियों के कब्जे एक एचपी कम्पनी का लेपटॉप जिसमें चार्जर एडाप्टर लगा है , 1 लावा कम्पनी का एण्डायड मोबाइल, 1 सेमसंग कम्पनी का एन्डायड मोबाइल, 1 रियलमी कम्पनी का एन्डायड मोबाइल, 2 लावा कम्पनी के कीपेड मोबाइल, मोबाइल का चार्जर जिसमें एडाप्टर लगा है , 2 चार्जिंग केवल, एक एक्सटेंशन बोर्ड एक बिना नम्बर की एक्सिस, नगदी 1 हजार 50 रूपये जप्त करते हुये दोनों से सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने क्रिकेट मैच का सट्टा विशाल जैन निवासी ग्रीनसिटी माढ़ोताल वर्तमान पता काव्या गिफ्ट दुकान मुमताज बिल्डिंग के पास गलगला के कहने पर सट्टा संचालित करना बताते हुये विशाल जैन द्वारा प्रत्येक मैच में सट्टा खिलाने का 5 हजार रूपये देना बताये, साथ ही उक्त लेपटॉप एवं मोबाइल विशाल जैन द्वारा ही सट्टा खिलाने हेतु दिये जाना बताये। विशाल जैन की तलाश की गई जो नहीं मिला। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/4 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विशाल जैन की तलाश जारी है।


 *उल्लेखयीन भूमिका-* आरोपियों केा क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक लवकुश साकेत, प्रधान आरक्षक राजा भैया, सुरेश मिश्रा, आदिक अली, आरक्षक धीरेन्द्र , विनय , दिलीप एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, आरक्षक खेमचंद की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad