एड. सोमनाथ कोरी बने विधि प्रकोष्ठ जिला महासचिव - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

एड. सोमनाथ कोरी बने विधि प्रकोष्ठ जिला महासचिव


जबलपुर। राष्ट्रीय कोरी, कोली समाज जाग्रति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग अनुराग कोरी की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिनारायण नवरंग, पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल दूरदर्शन एवं मनीष कुमार कोरी अधिवक्ता विधिप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष की सहमति से समाज हित में विचार कर अधिवक्ता सोमनाथ कोरी को राष्ट्रीय कोरी, कोली समाज जाग्रति महासभा के गरीमामय पद पर विधि प्रकोष्ठ जिला महासचिव जबलपुर पर नियुक्त किया गया है। जिनकी नियुक्ति पर समाज के समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad