भेड़ाघाट पुलिस की कार्यवाही, 6 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 13 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 7 लाख रूपये के जप्त
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
(1) नाटी उर्फ विजय पिता रूपदास बैरागी उम्र 20 वर्ष साकिन इन्द्राबस्ती एल.आई.सी.के सामने गढा थाना गढा
(2) शिवम उर्फ शुभम पिता स्व.रूपलाल धुर्वे उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम नटवारा थाना शहपुरा जिला जबलपुर
(3) जितेन्द्र उर्फ गोलू पिता मुन्नलाल परधान उम्र 26 वर्ष साकिन लोधी मोहल्ला पाटन थाना पाटन
(4) अर्जुन उर्फ वीडियो पिता बलीराम रैकवार उम्र 22 साल साकिन ग्राम रानीताल थाना भेडाघ्
(5) छोटू उर्फ रविन्द्र राय पिता आशाराम राय उम्र 19 साल साकिन श्रीराम कालेज रोड माढोताल
(6) समीर चौधरी उर्फ भालू पिता राजेश चौधरी उम्र 18 साल साकिन ग्राम चोहटा थाना माडोताल
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से. ) के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में 6 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चुराये हुये 13 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है।
थाना भेडाघाट में दिनाकं 30.08.22 को दौरान पैट्रोलिंग के तेवर त्रिपुर सुंदरी मंदिर गेट के पास एक अज्ञात युवक बिना नंबर की मोटर सायकल से टिका खडा दिखा, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम नाटी उर्फ विजय पिता रूपदास बैरागी उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्राबस्ती एल.आई.सी.के सामने गढा बताया जिससे मोटर सायकल के कागजात पूछने दस्वतावेज नहीं होना बताया सघन पूछताछ करने पर उक्त आई.स्मार्ट मोटर सायकल चोरी की होना स्वीकार करते हुये बताया कि उसने उक्त आई.स्मार्ड मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नबंर एम.पी.51 एम.डी. 8668 है को नैनपुर से चोरी किया था
इसके साथ ही उसने एक और मोटर सायकिल हीरो होन्डा स्पैलैंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नबंर एम.पी.51एम.ए.7973 है को नैनपुर के चौक एवं एक काले रंग की स्पैलैंडर जिसका नबंर एम.पी.20 एम.टी.0787 है मेडिकल कालेज के गेट के सामने से चुराया था चुराई हुई उक्त दोनो मोटर सायकलें अपने घर के पीछे टपरे में चादर से ढककर छुपाकर रखा है तथा इसके अलावा उसने अपने साथी शिवम धुर्वे नटवारा वाले और जितेन्द्र उर्फ गोलू प्रधान पाटन वाले के साथ मिलकर श्याम नगर खैरमाई के पास से हीरो होन्डा स्पैलैंडर क्रमाकं एम.पी.20 एम.एस.0638, एवं धूआंधार पुल के ऊपर से, एम.पी.20 एन.के.6761 एच.एफ.डीलक्स, तथा शक्ति नगर पानी की टंकी के पास गढा से डीलक्स मोटर सायकल एम.पी.20एन.एफ.9419, एवं गोपालपुर से एक काली शाईन मोटर सायकिल नबंर एम.पी.20,एन.ए.7393, स्टेशन ग्वारीघाट से स्कूटी एम.पी.20एस.एच.0535 एवं बाजना मठ गेट के सामने तिलवारा से मोटर सायकल क्रमाकं एम.पी.20एन.व्ही.9412 काले रंग की शाईन मोटर सायकल भी चोरी किये है, शिवम एवं जितेन्द्र के अलावा रानीताल का अर्जुन और उसके दोस्त भी मोटर सायकिल चुराते है जो अर्जुन के साथी चुंगी नाका के पास जबलपुर में रहते है । आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर के पीछे छिपाकर रखी 2 मोटर सायकिल एम.पी.51एम.ए.7973 एवं एम.पी.20 एम.टी.0787 जप्त करते हुये साथियो की तलाश हेतु ग्राम नटवरा मे दबिश दी हुये शुभम उर्फ शिवम धुर्वे को पकडा एवं पूछताछ की गयी शुभम उर्फ शिवम ने नाटी व जितेन्द्र के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से हीरो होन्डा मोटर साय. क्रमाकं एम.पी.20एम.एस.0638, सी.डी.डीलक्स एम.पी.20एन.के.6761 काले रंग की एवं डीलक्स मोटर साय.एम.पी.20एन.ई.9419 जप्त करते हुये लोधी मोहल्ला पाटन में दबिश देकर जितेन्द्र उर्फ गोलू परधान का अभिरक्ष में लेकर चोरी के सबंध में पूछताछ करते हुये आरोपी जितेन्द्र के कब्जे से चोरी की हुई मो.सा.क्र.एम.पी.20एन.ए.7393 काले रंग की शाईन, स्कूटी क्र.एम.पी.20एस.एच.0535, एम.पी.20एन.व्ही.9412 जप्त किये गये।
नाटी उर्फ विजय के द्वारा यह बताने पर की रानीताल का अर्जुन भी अपने दोस्तो के साथ मोटर सायकल चोरी करता है ग्राम रानीताल में दबिश देते हुये अर्जुन रैकवार को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जिसने भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराई हुई मोटर सायकिल घर मे रखना बताया, अर्जुन की निशादेही पर घर के बाजू में खाली कमरे में रखी मोटर सायकिल क्रमंाक एम.पी.20 एम.वाय.1167, एम.पी.20एम.एल.9909 पैशन जप्त करते हुये साथियों के सम्बंध में पूछताछ की तो अर्जुन ने बताया कि उसके साथी छोटू उर्फ रविन्द्र राय एवं समीर उर्फ भालू चौधरी भी चोरी करते है । पतासाजी करते हुये विजय नगर मे दबिश देते हुये छोटू उर्फ जितेन्द्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने अर्जुन एवं समीर के साथ मोटर सायकल चोरी करना व चुराई हुई एक मोटर सायकल चोरी की पास मे होना बताया, छोटू उर्फ रविन्द्र से मोटर सायकिल एम.पी.20 एम.जी.0321 काले रंग की पैशन प्रो जप्त करते हुये समीर उर्फ भालू थाना विजयनगर को अभिरक्षा मे लिया गया जिसने पूछताछ पर एक मोटर सायकल चोरी कर गावं में घर के आंगन से चादर से ढक कर रखना बताया, समीर की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकल क्रमाकं एम.पी.04 एम.के.5403 जप्त किया गया।
इस प्रकार 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 13 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 7 लाख रुपए के जप्त करते हुये सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ /379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 13 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, दिनेश, रूपेश आरक्षक रजनीश की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें