हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत गुरुवार की देर रात्रि झमाझम बारिश के चलते शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए, तो वही शहर के अधिकांश इलाकों में विद्युत सप्लाई भी बंद हो गई। जिससे नागरिकों परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि विद्युत का कोई बड़ा फाल्ट आ जाने के कारण उसका सुधार कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते जबलपुर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई है।
हालांकि विद्युत विभाग के द्वारा फाल्ट का सुधार का कार्य 10:20 पर कर दिए जाने के बाद शहर के कुछ इलाकों में प्रभावित विद्युत सप्लाई फिर से सुचारू हो सकी। जिसके बाद क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में विद्युत सप्लाई भी चालू हो गई।
इस तरह से रात भर बिजली की आंख मिचौली चलती रही, कभी विद्युत सप्लाई बंद हुई तो कभी फिर चालू हुई इस तरह से नागरिकों को लाइट के आने जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें