हितग्राहियों के लिए कल यहाँ पर लगेगें शिविर, पढ़िए यह खबर - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

हितग्राहियों के लिए कल यहाँ पर लगेगें शिविर, पढ़िए यह खबर

 जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा आज सभी शासकीय योजनाओं के साथ-साथ पी.एम. स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लाभ दिलाने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, आर.पी. मिश्रा, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 16 सितम्बर को संभागीय कार्यालयों में विशेष शिविर का आयोजन कर प्रत्येक संभागीय अधिकारी 500-500 हितग्राहियों को पी.एम. स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने की पहल करें। इस कार्य को सर्वोच्य प्राथमिकता के आधार पर करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा सी.एम. जनसेवा योजना की भी जानकारी दी और संबंधितों को आवश्यक निर्देश देते हुए त्यौहारों को दृष्टिगत रखकर सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ शहर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि 17 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे सी.एम. जनसेवा योजना के हितग्राहियों को भी लाभांवित करने व्यापक अभियान एवं प्रचार-प्रसार करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad