जबलपुर। नगर की सबसे प्राचीन रामलीला समिति श्री गोविंदगंज का 158वां मुकुट पूजन समारोह आज 19 सितम्बर को आयोजित है। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम की मानव लीला के मंचन के 20 दिवसीय लीला अनुष्ठान का श्रीगणेश हो जाएगा। अध्यक्ष प. अनिल तिवारी ने बताया कि समिति के व्यास प. बासुदेव शास्त्री एवं अन्य पुरोहित सायं 4 बजे श्री मुकुटों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि विधान से सम्पन्न कराएंगे।
शाम को जुलूस:-
साम को 7 बजे मुकुट पूजन समारोह का चल समारोह रामलीला भवन से प्रारंभ होगा। महापौर जगत बहादुर अन्नू श्री मुकुटों का पूजन कर चल समारोह में शामिल होंगे।चल समारोह बैंड, धमाल, शहनाई, दुल दुल घोड़ी साधु मंडली, कीर्तन मंडली के साथ मिलोनीगंज, तमरहाई, सराफा, फुहारा, निवाडग़ंज, पांडे चौक, दीक्षितपुरा होते हुए वापस रामलीला भवन पहुंचेगा। श्री तिवारी ने समस्त श्रद्धालुओं से भगवान के श्रीमुकुटों का दर्शन/पूजन कर पुण्य लाभ लेने आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें