स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी दिया गया स्वच्छता का संदेश - India2day news

Breaking News

शनिवार, 17 सितंबर 2022

स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी दिया गया स्वच्छता का संदेश



हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल हर खबर)/ जबलपुर। नगर निगम जबलपुर द्वारा निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रातः मॉं नर्मदा के पावन तट गौरीघाट में किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं समाजसेवी संस्थाओं तथा स्थानीय साधु-संतों एवं शहर के प्रतिष्ठित एन.जी.ओ. के द्वारा घाट पर साइकिल रैली निकाल कर भटौली कुंड में समापन किया गया एवं 7 शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा पैदल रैली निकाल कर भटौली कुंड में जाकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, इसके साथ ही विंग्स कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के द्वारा गौरीघाट, झंडा चौक में नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति की गई तथा 14 भाषाओं में तैयार किए गए स्वच्छता गीत को गाया गया। साधु-संतों तथा स्थानीय दुकानदारों, पुरोहित बंधुओं तथा मॉं नर्मदा तट पर रहने वाले नागरिकों के द्वारा मॉं नर्मदा के तट से झंडा चौक विशाल रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं इंडियन स्वच्छता मिशन के तहत घाटों की सफाई एवं कचरे को उठाकर समुचित तरीके से वाहनों तक पहुंचाया गया। इस दौरान श्रेया खंडेलवाल ब्रांड एंबेसडर द्वारा सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। गौरीघाट के निरंतर सफाई करने वाले अच्छे सफाई श्रमिक जो निष्ठा पूर्वक प्रत्येक दिन सफाई करते हैं जिनमें लक्ष्मण एवं सुषमा देवी का मंच पर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह, ब्रांड एंबेसडर कुमारी श्रेया खंडेलवाल, भूतपूर्व राष्ट्रीय हॉकी टीम कप्तान मधु यादव, मनीष कुलश्रेष्ठ, रेडियो मिर्ची से शिवम जी, एच.एम.एस. से डॉक्टर हरभजन तथा समाज सेविका शैलजा सुल्लेरे, पार्षद शारदा कुशवाहा, डॉक्टर असरानी, साध्वी शिरोमणि दीदी, साध्वी मैत्रयी दीदी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मोनिका तुमराम, धर्मेंद्रराज, विष्णु कांत दुबे, अतुल रैकवार, हर्षा पटेल, राम कोरी, एच.एम.एस. से मोहित पटेल, अमितोष तनेजा, महेंद्र, वैभव भार्गव तथा धरा फाउंडेशन, विंग्स कन्वेंट स्कूल कल्याणयु विकास समिति, पीएमपी एसोसिएशन, कर्मठ संस्था, महर्षि बावरा मिशन शाला, डॉ राजेंद्र प्रसाद ग्वारीघाट शाला, गुरु गोविंद सिंह खालसा स्कूल, सैंट अलोयसिस स्कूल, सत्य प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं, प्रधानाध्यापक, टीचर्स तथा एनजीओ के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हुए संपूर्ण कार्यक्रम में लगभग 2.5 से 3 हजार लोग शामिल होकर इंडियन स्वच्छता लीग नगर निगम जबलपुर के वृहद कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad