सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में होगा इस दिनांक को यह आयोजन, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में होगा इस दिनांक को यह आयोजन, देखिए यह खबर

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।गणपति महोत्सव सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में डॉ साध्वी सम्पूर्णा के सुमधुर भजनों की सन्ध्या गणपति के नाम, सम्पूर्णा की शाम सहयोगी श्री राधे राधे म्यूजि़कल ग्रुप के साथ बुधवार 7 सितम्बर को शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित है। आराध्या आराधनालय सेवा दल, साध्वी शक्ति परिषद की क्षेत्र संयोजिका साध्वी शिरोमणि ने बताया कि डॉ साध्वी सम्पूर्णा वृन्दावन से जबलपुर मईया नर्मदा के तट सम्पूर्णमघाट पर साधना करने के निमित्त रहती है। पूज्या दीदी मां साध्वी ऋ तम्भरा  की परम् शिष्या है, वह छत्तीसगढ़ के रायपुर से है, जो कि जाग्रफ ी की लेक्चरर रही है, जिन्होंने सब कुछ छोड़ आध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर नर्मदा के आंचल को भक्ति.साधना के लिए चुना है। सुप्तेश्वर गणेश मन्दिर समिति की पुष्कल चौधरी, अनिल सिंह, सीमा सिंह, तृप्ति भल्ला, मंजू पटेल, दीपिका पॉली, आशा शर्मा ने भजनों का आनंद लेने के लिए जनमानस को आमंत्रित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad