फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए अब सभी बाधाए होगीं दूर - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए अब सभी बाधाए होगीं दूर



हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल हर खबर)जबलपुर। शहर के नागरिकों की सुविधाओं एवं सुगम तथा सुरक्षित आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशानुसार मदन महल से दमोहनाका तक फ्लाई ओव्हर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्यो के सभी अवरोधों को दूर कर कार्यो में गति लाने की दिशा में लगातार निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। इसी तारतम्य में निगमायुक्त ने फिर से फ्लाई ओव्हर निर्माण कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, रोड़ मोटरेवल, पेंचवर्क, पेयजल पाइप लाइन, सीवर लाइन के साथ-साथ निर्माण कार्यो में बाधक अतिक्रमणों को हटाने की बिन्दुओं पर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया और नगर निगम के संबंधित सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यो को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएॅं। निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने कहा कि फ्लाई ओव्हर निर्माण में जो भी बाधाएॅं आ रहीं हैं उन सभी बाधाओं को शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेषकर सीवर लाइन के कार्यो को नवम्बर के पूर्व पूर्ण करने निर्देश दिये। निगमायुक्त द्वारा कब-कब और कहॉं-कहॉं क्या कार्य होना है इसके लिए समीक्षा बैठक के दौरान टाइम लाइन तैयार कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि टाइम लाइन के अनुरूप सभी कार्यो को सम्पन्न कराएॅं। टाइम लाइन के विपरीत कार्य करने वालों के विरूद्ध अब सीधे कार्यवाही की जायेगी।बैठक में निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी, राजस्व विभाग के उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, स्टेट पी.डब्लू.डी. के कार्यपालन यंत्री गोपाल गुप्ता, सहायक यंत्री प्रीती यादव, बाहूवली जैन, एवं निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बैठक में कहा कि जहॉं-जहॉं सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वहॉं-वहॉं सामानांतर रूप से पेयजल पाइप लाइन शिफ्ट करने, सीवर लाइन पूर्ण करने, आदि के कार्य भी एक साथ कराने के निर्देश दिये।

बैठक में श्री वशिष्ठ ने फ्लाई ओव्हर के निर्माण कार्यो में रूकावट न हो और तेजगति से कार्य हों और शहर के नागरिकों को भी किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इस दृष्टिकोण को अपनाते हुए एक-एक बिन्दुओं पर मंथन करते हुए प्रगति की जानकारी ली। जिसमें प्रमुख रूप से रोड़ मोटरेवल कार्य, पेंचवर्क, लाईटिंग, सड़क निर्माण, 24ग्7 जल वितरण पाइप लाइन, सीवर लाइन, भूमि अधिग्रहण, की कार्रवाई के साथ-साथ निर्माण कार्यो में बाधक अतिक्रमणों को हटाने संबंधी भी जानकारी ली। जिसपर अवगत कराया गया कि समानांतर रूप से कार्य किये जा रहे हैं। जिसपर उन्होंने सभी कार्यो को निर्धारित डेड लाइन के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad