हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल हर खबर)/जबलपुर। न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की मौत के मामले में फरार अस्पताल के दोनों संचालकों डा. निशित गुप्ता और डा. सुरेश पटेल ने शनिवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। यह जानकारी लगते ही विजय नगर पुलिस की टीम भी तत्काल न्यायालय पहुंच गई। पूछताछ के लिए न्यायालय से दोनों डाक्टरों पुलिस ने रिमांड पर देने की न्यायालय से मांग की। जिस पर न्यायालय ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। घटना के बाद से फरार दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह ने बताया कि दोनों से अस्पताल में हुए अग्निकांड सहित विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ की जाएगी। फरारी के दौरान दोनों कहां-कहां थे और किस-किस के संपर्क में थे, इसका भी पता लगाया जाएगा।
न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में एक अगस्त को आग लगने से कंचनपुर निवासी वीर सिंह, मानिकपुर निवासी अमर यादव, अनुसुइया यादव, आगासौद माढ़ोताल निवासी दुर्गेश सिंह, नरसिंहपुर निवासी महिमा जाटव, सतना निवासी स्वाति वर्मा उर्फ सुभाती, खटीक मोहल्ला निवाीस तन्मय विश्वकर्मा और उदयपुर बीजाडांडी निवासी संगीता मरावी की मौत हो गई थी। जबकि पांच मरीज घायल हुए थे। मामले में विजय नगर पुलिस ने अस्पताल के चारों संचालकों, मैनेजर और सहायक मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस टीम पूर्व में अस्पताल के दो संचालकों डा. संतोष सोनी, डा. संजय पटेल सहित सहायक मैनेजर राम सोनी और मैनेजर विपिन पांडे को गिरफ्तार कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें