हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत स्थित सहारा इंडिया के रीजनल ऑफिस में उस वक्त हंगामा मच गया। जब वहां के एजेंटों के द्वारा जमा किए गए पैसों के भुगतान के संबंध में उनसे आवश्यक चर्चा की गई तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर वहां पर हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद सहारा इंडिया के द्वारा भुगतान न दिए जाने को लेकर सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया और इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और संबंधित मैनेजर व अन्य स्टाफ को पुलिस ओमती थाने में ले आई, जहां पर अभी हंगामे की स्थिति बनी हुई है और पुलिस उनसे जरूरी पूछताछ भी कर रही है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज़ पोर्टल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें