आज एक बार फिर से खुले बरगी बांध के कई गेट, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

बुधवार, 14 सितंबर 2022

आज एक बार फिर से खुले बरगी बांध के कई गेट, देखिए यह खबर

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। आज 14 सितंबर को प्रात: 9 बजे बरगी बान्ध का जलस्तर 422.95 मीटर हो गया है,जो पूरी भराव क्षमता से अधिक है।अत: आज दोपहर 12 बजे जल निकासी को 2094 cumec से बढाकर 3083 cumec किया गया । बांध के 13 गेट 1.53 मीटर औसत उँचाई तक खुले रहेंगे। घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 6 से 8 फुट तक और बढ़ोतरी होगी। इस संबंध की जानकारी अजय सूरे, कार्यपालन यंत्री, बरगी बान्ध के द्वारा दी गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad