गाय विश्व की है गौ माता, जानिए यह किसने कहा और गौ माता के लिए क्या संदेश दिया - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 27 सितंबर 2022

गाय विश्व की है गौ माता, जानिए यह किसने कहा और गौ माता के लिए क्या संदेश दिया



हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। गौ की महिमा अपरंपार है, माँ शब्द की उत्पत्ति भी गौमुख से हुई है यदि खुर से उड़ी हुई धूलि को जो सिर पर धारण करता है वह सभी तीर्थों का पुण्य अर्जित करता है सभी पापों से छुटकारा प्राप्त कर लेता है ग्रंथों में सुरभि, कामधेनु ,नंदिनी, पदमा, कपिला आदि गौ माताओं का महत्व बताया गया है जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव जी ने असि, मसि सहित कृषि गोवंश के महत्व को समझाया है, शिव मंदिर में काली गाय के दर्शन मात्र से कालसर्प योग का निवारण हो जाता है ,पीपल व तुलसी जी के बाद एक चम्मच देसी घी गाय के जलते हुए कंडे पर डाला जाए तो सर्वाधिक मात्रा में ऑक्सीजन उत्पन्न होती है उक्त उद्बोधन अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के द्वारा संचालित श्यामा गौशाला के उद्घाटन समारोह में माननीय अतिथि श्री सुशील सिंह राजपूत के दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती राधा राहुल सिंह ने दिए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भगवा मलन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि गाय विश्व की माता है गौ माता की रीढ़ की हड्डी जब धूप के सम्पर्क  में आ जाती हैं तो सूर्य नाड़ी और केतु नाड़ी के घर्षण होने पर कैरोटीन नाम का पदार्थ बनता है जिसे स्वर्णक्षार कहते हैं, जिस कारण गाय का दूध हल्का पीला या सुनहला होता है इसे पीने से बुद्धि का विकास होता है कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा की अनेक राज्यों में देसी गायों का पालन पोषण करने का प्रतिशत कम होता जा रहा है जो की चिंता एवं चिंतन का विषय है हमारे समस्त धर्म गुरुओं को गौ माता के संरक्षण हेतु बढ़ावा देने के उद्देश्य से अग्रणी होना चाहिए इसी भावना से ओतप्रोत होकर हमारा संगठन अनेक राज्यों में गौशाला खोलकर इसके महत्व को समझा कर सनातनी परंपरा के अनुसार गौमाता के पंचगव्य व गौमाता के संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है इस अवसर पर सभी गौ माताओं को लंपी वायरस का टीका डॉ मनोज बैश्य एवं उनकी टीम के द्वारा लगाया गया तथा समस्त उपस्थित गौपालकों को जन जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में श्री रोहित सिंह ,श्री अशोक सिंह ,श्री नारायण सिंह, श्री सुमेर सिंह ,श्री राम जी दुबे श्री राजेश सिंह ठाकुर ,श्री धर्मेंद्र पटेल ,श्री राज किशोर सिंह,श्री राममिलन जयसवाल,श्री धीरज मिश्रा ,श्री चौबे सर ,श्री ब्रजीत सिंह ,श्री सोनेलाल ठाकुर सहित अनेक ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मुनेश भारद्वाज के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad