आज मंगलवार 6 सितंबर की सुबह 7 बजे रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध का जलस्तर इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर तक पहुँच गया है । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सुरे के मुताबिक बांध के अभी तीन गेट 0.5 मीटर की ऊंचाई तक खुले हुये हैं । उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से 6 सितंबर तक बांध के जलद्वारों से 2 हजार 390 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा चुका है । बांध की जल संग्रहण क्षमता 3 हजार 180 मिलियन क्यूबिक मीटर है और यह शत-प्रतिशत भर चुका है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें