अरे साहब और कितना प्यास से तड़पाओगे, आखिर कब पीने का पानी उपलब्ध करवाओगे, नगर निगम के कारनामों से 35 हजार से अधिक नागरिक हो रहे परेशान, जिम्मेदारों का नहीं है कोई ध्यान - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

अरे साहब और कितना प्यास से तड़पाओगे, आखिर कब पीने का पानी उपलब्ध करवाओगे, नगर निगम के कारनामों से 35 हजार से अधिक नागरिक हो रहे परेशान, जिम्मेदारों का नहीं है कोई ध्यान




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। करीब 11 दिन पूर्व में मिल्क स्कीम पानी की टंकी के समीप मुख्य पाईप लाईन का बैण्ड फट गया था, जिसका सुधार कार्य किया जाना मुश्किल था, इसलिए कोलकाता से बैण्ड को बुलवाया गया, जिसे जबलपुर आते-आते कई दिन लग गए और जब जबलपुर जैसे-तैसे बैण्ड आया तो बताया गया कि वॉल्व में खराबी आ गई है, जिससे नागरिकों की प्यास अभी तक नहीं बुझ पा रही है और इतने दिनों से मंद गति से चल रहे काम की वजह उपनगरीय क्षेत्र अधारताल के करीब 35 हजार से भी अधिक नागरिक पेयजल के लिए मुहताज हैं। जिससे नागरिकों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें शहीद अब्दुल हमीद वार्ड, संजय गांधी वार्ड व सुभाष वार्ड के नागरिक इस संकट से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं।


इतने दिनों से नागरिक हैं परेशान:-

नगर निगम प्रशासन के द्वारा उपनगरीय क्षेत्र अधारताल के नागरिकों को पानी जैसी अत्यंत आवश्यक सेवा के लाभ से करीब 11 दिनों से अधिक समय से वंचित रखा गया है, जिससे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही उजागर होते हुए दिख रही है, नागरिकों ने आरोप लगाया है कि इतने दिनों तक इस तरह से पीने के पानी के लिए नागरिकों को तड़पाया गया है, इसके लिए नगर निगम प्रशासन को संबंधित उपकरणों को पहले से ही इंतजाम करके रखना चाहिए था कि भविष्य में कभी भी किसी भी उपकरण में कोई खराबी आती है तो उसे या तो सुधारा जा सके या फिर बदला जा सके, लेकिन निगम प्रशासन के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जब भी कोई खराबी आती है तब ही उस उपकरण को बनाने या फिर खरीदने की ओर निगम प्रशासन का ध्यान जाता है, जिससे नागरिकों को इस तरह से परेशान होना पड़ता है, इसके लिए नागरिकों ने ऐसी लापरवाही करने वाले निगम के जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।


अब गेट वॉल्व में आ गई खराबी:-

बताया गया है कि जब बैण्ड के फट जाने के बाद उसे कोलकाता से बुलवाया गया और उसे बदलने का कार्य किया गया, तब निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को ज्ञात हुआ कि मिल्क स्कीम की पानी की टंकी के मुख्य सप्लाई वाली पाईप लाईन का गेट वॉल्व भी खराब हो गया है,
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9018469161728916"
data-ad-slot="9497587935">

जिसके बाद आनन-फानन में फिर उसे सुधारने व बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को 11 दिन बीत जाने के बावजूद पेयजल अभी तक नहीं मिल पा रहा है, अब ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों ंकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान अंकित होना लाजमीं है।


निगम प्रशासन की यह भी है एक बड़ी लापरवाही:-

जानकार बताते हैं कि नगर निगम प्रशासन को पानी जैसी अत्यंत आवश्यक सेवा की सप्लाई में उपयोग होने वाले तमाम उपकरणों को अतिरिक्त रूप में बुलवाकर रखना चाहिए, ताकि जिससे कभी भी किसी भी प्रकार से किसी भी उपकरण में कोई खराबी आती है तो उसे सुधारा या बदला जा सके, जिससे नागरिकों को अति आवश्यक सेवा के लाभ से वंचित होना नहीं पड़ेगा, लेकिन निगम प्रशासन के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, इसी वजह से नागरिकों को पेयजल के लिए विगत 11 दिनों से भी अधिक दिन से परेशान होना पड़ रहा है।


अब कह रहे हैं कि शुक्रवार से कर देंगे पानी की सप्लाई शुरू:-

वहीं नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि मिल्क स्कीम पानी की टंकी के समीप हुई खराबी का सुधार कार्य गुरूवार की देर रात्रि तक जारी है, सुधार कार्य पूरा होते हुए शुक्रवार की सुबह से पानी की सप्लाई संभवत: प्रारंभ कर दी जाएगी, वहीं उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9018469161728916"
data-ad-slot="9497587935">

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad