हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।थैलेसीमिया जन जागरूकता व रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली जबलपुर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सयुक्त तत्वावधान में 18 सितम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदेश स्तरीय रक्तमित्र मिलन कार्यक्रम आईएमए भवन रानीताल में किया जा रहा है, इस संबंध में जबलपुर की विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक आवश्यक बैठक ट्रपल टाईम हॉल सिविक सेन्टर में आयोजित हुई, जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक रूपरेखा तैयार की गई।
इस संबंध में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि 18 सितम्बर को सर्वप्रथम थैलेसीमिया की बीमारी की जानकारी देने के लिए जन जागरण रैली शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली जाएगी, जिसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रक्तमित्र मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश के भोपाल, रतलाम, इन्दौर, शहडोल, कटनी, उज्जैन, मंदसौर सहित अन्य जिलो के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद होंगे, बैठक के दौरान रक्तदान व थैलेसीमिया जन जागरूकता के लिए काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण मौजूद रहे, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें