स्व. पं. ओंकार प्रसाद तिवारी स्मृति पुष्पांजलि 13 को - India2day news

Breaking News

शनिवार, 10 सितंबर 2022

स्व. पं. ओंकार प्रसाद तिवारी स्मृति पुष्पांजलि 13 को

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर । अपराजेय विधायक, पूर्व मंत्री, मनसावाचा कर्मणा से मानवता के लिये समर्पित स्व. पं. ओंकार प्रसाद तिवारी की 23 वीं पुण्य तिथि 13 सितम्बर को पं. ओंकार प्रसाद तिवारी स्मृति आयोजन समिति द्वारा मनाई जा रही है। समिति संयोजक राजेश पाठक 'प्रवीण' एवं रवि गुप्ता ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे दमोह नाका चौराहे पर पंडित जी की प्रतिमा पर दमोह नाका व्यापारी संघ की सहभागिता में पुष्पांजलि की जायेगी। जिसके मुख्य अतिथि श्री जगत बहादुर सिंह (अन्नू) महापौर होंगे। सम्मानीय विशिष्ट अतिथि विधायक श्री विनय सक्सेना जी, पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, अध्यक्ष न.नि.ज. रिंकू बिज, पार्षद आदिति अतुल बाजपेई, 'पार्षद वर्षा-मनोज सेन, पार्षद मधुबाला राजपूत। 

द्वितीय सोपान में 10:30 बजे जे.डी.ए. स्कीम नम्बर 41 पं. ओंकार प्रसाद तिवारी स्मृति नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की जायेगी। जिसके मुख्य अतिथि श्री विनय सक्सेना जी, होंगे । समारोह में उपस्थित होने का आग्रह अनिल तिवारी, आलोक तिवारी, अनूप तिवारी ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad