10 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का पुलिस अधीक्षक ने आज किया शुभारंभ - India2day news

Breaking News

सोमवार, 5 सितंबर 2022

10 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का पुलिस अधीक्षक ने आज किया शुभारंभ

 


भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर मे भारतीय सेना आई.टी.बी.पी. के ‘‘एडवांस ट्रांसमिशन एवं ऑप्टिकल फाइबर’’ विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज किया शुभारम्भ

 

              एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र ,जबलपुर शहर का गौरव ‘‘भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सैंटर’’ जिसकी ख्याति वर्ष 1942 से है , उक्त संस्थान द्वारा आज से भारतीय सेना के पूरे भारत के विभिन्न प्रांतो से आए इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस बैच को ‘‘एडवांस ट्रांसमिशन एवं ऑप्टिकल फाइबर’’ विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आज दिनॉक 5-9-2022 को *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के द्वारा शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर आपने संस्थान द्वारा द्वारा दिए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की सराहना की एवं सीमा पर तैनात आई.टी.बी.पी. के अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया।  

                 इस अवसर पर *प्रधान महाप्रबंधक डॉ मनीष शुक्ला* द्वारा संस्थान की नई तकनीकी के प्रशिक्षण के सम्बंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। आपने कहा की संस्थान भारतीय सेना एवं आई.टी.बी.पी. को आधुनिक तकनिकी प्रशिक्षण देने हेतु हरसंभव प्रयासरत है साथ ही जानकारी दी की संस्थान अगले माह 12 अक्टूबर से एशिया पैसिफ़िक के देशो के प्रतिनिधियों को साप्ताहिक ‘‘ नेक्स्ट जनरेशन ओ.टी.एन. एंड एप्लीकेशन टू 5 जी ट्रांसपोर्ट ’’ विषय पर प्रशिक्षण प्रारम्भ कर रहा है जिसमें चाइना , थाईलैंड, मंगोलिआ, श्रीलंका , नेपाल ,भूटान, म्यनमार इत्यादि देशो के प्रतिनिधि संस्थान मे आकर प्रशिक्षण लेंगे।

               असिस्टेंट कमांडेंट आई.टी.बी.पी. श्री देवी प्रसाद द्वारा भी संस्थान के प्रशिक्षण के क्षेत्र मे बहुआयामी प्रयासों की सराहना की एवं कहा कि आई.टी.बी.पी. के ट्रेनर्स को अगले 10 दिनों तक एडवांस ट्रांसमिशन एंड ऑप्टिकल फाईबर पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे बॉर्डर पर तैनात स्टाफ के साथ मिलकर तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर सकें।

              प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अजय तिवारी , सुजाता दोहरे , श्री अंशुल गोखले , श्री सुरेश साहू , श्री प्रशांत चौधहा, श्री एम् वी कनाडे , श्री विवेक गौर ,श्री के के चौरसिया , श्री सारांश यादव एवं श्री सोनू गुरनानी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad