अच्छी खबर: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 10 नई ट्रेन चलेंगी - India2day news

Breaking News

सोमवार, 12 सितंबर 2022

अच्छी खबर: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 10 नई ट्रेन चलेंगी



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री Usha Thakur   ने बताया है कि प्रदेश के श्रवण कुमार मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan की महत्वकांक्षी "मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना" की 10 नई ट्रेन और चलाई जाएंगी। नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ और नीमच से वाराणसी-अयोध्या की ट्रेन 25 सितंबर को जायेगी। उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन 26 सितंबर को तीर्थ-यात्रियों को लेकर जायेगी। साथ ही शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या-वाराणसी, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरूपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ-दर्शन ट्रेन 6 अक्टूबर को रवाना होगी।


RM : https://bit.ly/3REKesZ


#JansamparkMP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad