इमरजेंसी में कैसे निकालें ऑनलाइन PF Account से पैसा, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस - India2day news

Breaking News

बुधवार, 24 अगस्त 2022

इमरजेंसी में कैसे निकालें ऑनलाइन PF Account से पैसा, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

 कर्मचारी भविष्य निधि खाता के सब्सक्राइबर अपने जीवन में वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा निकालते हैं। पहले ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) से पैसे निकालने की प्रक्रिया लंबी होती थी। फॉर्म को भरकर ईपीएफ कार्यालय में जमा करना होता था। फिर खाते में पैसे जमा होने की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। हालांकि अब ईपीएफओ ने दावा प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। ईपीएफ खाताधारक ऑनलाइन क्लेम फॉर्म जमा कर सकतेहैं। रकम सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है। हालांकि कई ईपीएफ ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं है कि पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसा कैसे निकाला जाए। आइए जानते है।

ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने से पहले बैलेंस जानना जरूरी है। ईपीएफ अकाउंट से बैलेंस जानने के कई तरीके हैं। बैलेंस चेक करने के बाद आप ईपीएफ मेंबर पोर्टल पर क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपका यूएएन नंबर एक्टिव होना चाहिए। यूएएन नंबर, आधार और पैन कार्ड बैंक खाते से भी लिंक होना चाहिए। यूएएन को एक्टिवेट करते समय इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर भी चालू होना चाहिए।

ईपीएफ अकाउंट से पैसे कैसे निकालें-

1. सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट https://epfindia.gov.in पर जाएं।

2. होम पेज पर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें। या आप सीधे https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पोर्टल खोल सकते हैं।

3. यूएएन और पासवर्ड से लॉगइन करें।

4. लॉगइन करने के बाद सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें।

5. ऑनलाइन सर्विस टैब पर जाएं और क्लेम विकल्प चुनें।

6. उसके बाद बैंक अकाउंट नंबर डालें और वेरिफाई करें।

7. इसके बाद ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें।

8. पीएफ एडवांस (फॉर्म 31) का चयन करें और कारण बताएं।

9. उसके बाद क्लेम फॉर्म सबमिट करें।

10. पीएफ क्लेम फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने के 15 से 20 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर दिया जाता है।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9018469161728916"
data-ad-slot="9497587935">

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad