मध्यप्रदेश सरकार का नागरिक सहभागिता का डिजिटल मंच, #MPMyGov पोर्टल अपने सफल 5 वर्ष पूरे कर रहा है, इस अवसर पर आप भी अपने अनुभव एवं विचार साझा करें - India2day news

Breaking News

सोमवार, 22 अगस्त 2022

मध्यप्रदेश सरकार का नागरिक सहभागिता का डिजिटल मंच, #MPMyGov पोर्टल अपने सफल 5 वर्ष पूरे कर रहा है, इस अवसर पर आप भी अपने अनुभव एवं विचार साझा करें

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश सरकार का नागरिक सहभागिता का डिजिटल मंच, #MPMyGov पोर्टल अपने सफल 5 वर्ष पूरे कर रहा है, इस अवसर पर आप भी अपने अनुभव एवं विचार साझा करें।

Visit- https://mp.mygov.in/group-issue/5-years-mpmygov-share-your-thoughts


MPMyGov को सरकार के नागरिक सहभागिता मंच के रूप में स्थापित किया गया है, जो नीति निर्माण हेतु नागरिकों के साथ जुड़ने के लिए कई सरकारी निकायों, मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करता है और जनहित और कल्याण के मुद्दों पर नागरिकों की राय व विचार लेता है।


सहभागी शासन और तकनीकी क्रियान्वयन का यह महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म 22 अगस्त 2022 को अपनी स्थापना के 5 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर आप भी इस पोर्टल के बारे में अपने अनुभव साझा कीजिए ताकि यह शासन और जनता के बीच भागीदारी की अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा सके।


#5YearsofMPMyGov PMO India CM Madhya Pradesh Shivraj Singh MyGovIndia Digital India

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad