हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत आने वाले सेंट्रल किडनी अस्पताल के संचालक डॉ अश्विनी पाठक के द्वारा होटल वेगा में अस्पताल को संचालित करने के मामले में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मरीज व शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले को संज्ञान में लेकर आज रविवार को अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई है।
साथ में ही विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सेंट्रल किडनी अस्पताल का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है, ताकि इस प्रकार से मरीज व नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार से उनकी जान के साथ खिलवाड़ कोई भी अस्पताल संचालक या डॉक्टर न कर सके। इसके लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय भी ले लिया।
वही इसके अलावा एक और अन्य अस्पताल का भी रजिस्ट्रेशन अस्पताल के अनियमित रूप से संचालन किए जाने के चलते आज निरस्त करने की कार्रवाई जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है। जिनके नाम जल्द ही अपडेट कर दिए जाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें