हमारा इंडिया न्यूज (हर पल -हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। कटनी में पदस्थ टीआई संदीप अयाची के खिलाफ बुधवार को महिला थाने में दुराचार, अभद्रता करने और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया गया। 25 वर्षीय महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई। महिला आरक्षक के अनुसार शादी का झांसा देकर टीआई अयाची ने उसका शारिरिक शोषण किया। महिला थाना पुलिस ने बताया कि संदीप अचायी वर्ष 2018 में जबलपुर के गोरखपुर थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ थे। पुलिस लाइंस में पदस्थ नव महिला आरक्षक को ड्यूटी के लिए जुलाई 2018 को गोरखपुर थाने भेजा गया। जहां उसकी जान पहचान थाना प्रभारी अयाची से हो गई। इसके बाद अचायी का तबादला पनागर थाने कर दिया गया। महिला आरक्षक की अक्टूबर 2018 में पनागर में ड्यूटी लगी। महिला आरक्षक का आरोप है कि टीआई अयाची उसे सोनिया पैलेस होटल में ले गए। जहां शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया।
25 वर्षीय महिला आरक्षक ने जब कोतवाली थाने में शिकायत के साथ हंगामा किया था, उस वक्त संदीप अचायी कटनी में बरही थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे।
शादी नहीं हुई, तो महिला आरक्षक जनवरी में कोतवाली थाने में अयाची के खिलाफ शिकायत की। पर उसे बातों के जाल में फंसाया और मांग में सिंदूर भर दिया। इससे मामला शांत हो गया। लेकिन टीआई ने फिर उससे दूरियां बनानी शुरू कर दी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें