इस युवक का यह वीडियो जरूर देखिए, यह युवक आपको आपके शहर की कलाओं से करा रहा है अवगत - India2day news

Breaking News

रविवार, 28 अगस्त 2022

इस युवक का यह वीडियो जरूर देखिए, यह युवक आपको आपके शहर की कलाओं से करा रहा है अवगत



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।यह वीडियो जबलपुर एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र के संपादक सुनील साहू के सुपुत्र के द्वारा बनाया गया है  जिनके द्वारा इस तरह की एक्टिविटीज कर हर वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं वह अपने नागरिकों तक अपने शहर संस्कारधानी की विभिन्न कलाओं का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे वीडियो तैयार कर रहें हैं, ताकि हर वर्ग को अपनी संस्कारधानी की कलाओं की जानकारी उन तक घर बैठे पहुंच सके। आप भी उनका यह वीडियो देखें और लाइक व शेयर कर कमेंट जरूर करते हुए सब्सक्राइब भी करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad