आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहायक यंत्री के खिलाफ ईओडब्ल्यू की रेड, कॉल रहे है छापेमार कार्यवाही - India2day news

Breaking News

शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहायक यंत्री के खिलाफ ईओडब्ल्यू की रेड, कॉल रहे है छापेमार कार्यवाही





हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/बालाघाट।बालाघाट में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड का सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति मकान और प्लॉटों का बड़ा खरीदार निकला। उसने अपने और अपने परिजनों के नाम से 6 मकान और 13 प्लॉट खरीदें हैं। ईओडब्ल्यू ने आज सुबह उसके बालाघाट स्थिति आवास पर छापा डाला है। छापे में आय से करीब 280 प्रतिशत संपत्ति अजिर्त करने का पता अब तक चला है। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि बालाघाट के प्रेम नगर में रहने वाले प्रजापति के यहां पर आज सुबह टीम ने छापा डाला। छापे में चार निर्मित आलीशन मकान, जिनका कारपेट एरिया 2880 वर्ग फीट, 3360 वर्ग फीट, 2560 -2560 वर्ग फीट के दो मकान हैं। वहीं शहर के वार्ड नंबर 22 में भी दो मकान मिले हैं। दोनों ही 2100-2100 वर्ग फीट पर बने हुए हैं। वहीं बालाघाट जिले के ग्राम बूढ़ी में 5 प्लॉट मिले हैं। इन प्लॉट का एरिया 0.542 हेक्टेयर, 0.123 हेक्टेयर, 0.024 हेक्टेयर, 0.036 हेक्टेयर और 0.022 हेक्टेयर है। ग्राम मौजा गर्रा में एक प्लॉट मिला है, उसका ऐरिया 0.405 हेक्टेयर का है। ग्राम गायखुर्डी में भी 2550 वर्गफीट का एक प्लॉट मिला है। ग्राम मौजा में 5 प्लॉट मिले हैं। इनका ऐरिया 2790 वर्ग फीट, 2700 वर्ग फीट, 0.169 हेक्टेयर, 0.108 हेक्टेयर और 0.147 हेक्टेयर है। इसके अलावा वाहन भी प्रजापति के यहां से मिले हैं। सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं। कार्रवाई में डीएसपी मंजीत सिंह, इंस्पेक्टर लक्ष्मी यादव,छविकांत आर्मो शशिकला मस्कुले व सब इंस्पेक्टर कीर्ति शुक्ला सहित स्टाफ शामिल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad