लोगों से आईडी एवं दस्तावेज लेकर बैंक से लोन लेकर हड़पने वाली महिला पकडी गयी
थाना गोहलपुर में रात लगभग 1-15 बजे रीना राज सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी धनवंतरीनगर थाना सजीवनीनगर, दो लोगों के साथ नेहा ठाकुर को पकडकर लायी एवं लिखित शिकायत की रोमा चटर्जी हास्पिटल के सामने यादव कालोनी थाना मदनमहलं स्थित विराट सर्विसेस के नाम से आफिस में आई सी आई सी आई बैंक से हेाम लोन दिलाने का काम करती है लगभग 3 माह पहले नेहा ठाकुर निवासी महाराजपुर मण्डला की उसके पास आकर बतायी कि वह आईसीआईसीआई बैंक से लोन दिलाने का काम करती है, उसके पास बैठने के लिये आफिस नहीं है एवं उसके आफिस में बैठने के लिये जगह मांगी तो उसने अपने आफिस मे नेहा ठाकुर को बैठने के लिये जगह दे दी, नेहा ठाकुर उसके आफिस में एक माह तक लोन दिलाने का काम की और उसे बिना बताये आफिस छोड़कर चली गयी, नेहा ठाकुर के जाने के एक सप्ताह बाद उसके पास लगभग 10 लोग आये और बताये कि आपके आफिस में बैठने वाली नेहा ठाकुर ने हम लोगों की आईडी आधारकार्ड लगाकर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके 50-50 हजार रूपये का लोन ले लिया है और लोन के पैसे हम लोगों को नहीं दी है। जिनमें से आनंद कुमार सोनी के नाम से 50 हजार रूपये , संध्या सोनकर के नाम से 33 हजार रूपये तथा अन्य कई लोगों के साथ लोन पास कराकर रूपये हडपते हुये धोखाधड़ी की है, उसने आई सी आई सी आई बैंक जाकर बैंक मैनेजर से सम्पर्क कर नेहा ठाकुर के संबंध में पता किया तो बैंक के द्वारा बताया कि गया कि नेहा ठाकुर के नाम से आई सी आई सी आई बैंक में कोई महिला काम नही करती है नेहा ठाकुर ने फर्जी आईडी का उपयोग कर धोखाधड़ी की है । नेहा ठाकुर की तलाश कर रही थी जो दिनंाक 25-8-22 को नरघईया में मिली तो नेहा ठाकुर को आनंद कुमार सोनी एवं संध्या सोनकर के साथ पकडकर थाना लेकर आयी हूॅ।
नेहा ठाकुर ने बेईमानी तरीके से धोखाधड़ी कर लोगों के दस्तावेजों का उपयोग कर फर्जी तरीके से लोन पास कराकर रूपये हडपते हुये धोखाधडी की है। शिकायत पर आरोपी नेहा ठाकुर निवासी महाराजपुर मण्डला के विरूद्ध धारा 419, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर घटनास्थल थाना मदनमहल का होने से डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना महनमहल स्थानांतरित की गयी।
थाना मदनमहल में आज दिनंाक 26-8-22 की रात में डायरी अग्रिम विवेचना हेतु प्राप्त होने पर असल नम्बर अपराध पंजीबद्ध कर नेहा ठाकुर उम्र 23 वर्ष महाराजपुर मण्डला को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करते हुये नेहा ठाकुर से बैंक आईडी, लोगों के आधारकार्ड, एवं पास बुक तथा अन्य दस्तावेज जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हेै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें