हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।जबलपुर के कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी अपने सादगी भरे अंदाज के कारण अपने जिले की जनता के बीच में लोकप्रिय बने हुए हैं, वह अक्सर जनता जनार्दन के हर एक पहलुओं पर ध्यान रखते हुए अपने कार्यों को अंजाम देते हैं, जिसकी एक वांनगी मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में देखने को मिली, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एक फिर से कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने अपना सादगी भरा अंदाज दिखाया ,कलेक्टर ने अपनी संवेदनाएं दिखाते हुए भारी बारिश में स्कूली बच्चों को भीगता हुआ देखकर उनके बीच बिना छाता लगाए वह भी भीगते हुए मैदान में पहुंच गए, तभी इस दौरान कलेक्टर को बारिश में भीगता हुआ देख वहां पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारीगण उनके लिए छाता लेकर पहुंचे, लेकिन कलेक्टर ने छतरी लगाने से इंकार कर दिया और बारिश में भीगते हुए बच्चों से संवाद किया की बेटा भारी बारिश हो रही है, ऐसे में आप लोग क्या प्रस्तुति दे पाएंगे, तभी बच्चों ने कहा कि सर हम अपनी प्रस्तुति देने तैयार हैं, इस दौरान फिर कलेक्टर ने बच्चों के इस जज्बे को सलाम किया और फिर उनकी प्रस्तुति शुरू हो सकी।
देखिए जबलपुर के कलेक्टर का यह वीडियो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें