हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्य प्रदेश पुरानी पेंशन बहाली महासंघ जबलपुर द्वारा आज मंगलवार को समस्त संवर्ग के शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने सहित 5 सूत्री मांगों के अति शीघ्र निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
शिवराज सरकार द्वारा शिक्षक हितों की जायज मांगों को लगातार उलझा कर रखने और समय-समय पर सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना पकड़ाने से नाराज शिक्षकों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। महासंघ अपनी प्रमुख मांगों को लेकर अब सड़क पर आने के लिए बाध्य है। मांगो में कहा गया है कि--
(1) शिक्षा विभाग के ऐसे सभी शिक्षक जिनकी वरिष्ठता जुलाई 2018 से मानी गई है और पूर्व की वरिष्ठता को शून्य घोषित कर दिया गया है ऐसे शिक्षा कर्मी व संविदा शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के आदेश प्रसारित किए जाएं।
(2) सन 1998 में नियुक्त शिक्षकों को द्वितीय क्रमोन्नति और 2006 एवं उसके बाद नियुक्त हुए शिक्षक जिनकी 12 वर्ष की सेवा पूर्ण हो गई है उनको क्रमोन्नति प्रदान करने का आदेश शीघ्र जारी किया जाए। (3) पदोन्नति के 50% पदों को सुरक्षित रखकर पदोन्नति में लगाई गई रोक शीघ्र हटाई जाए। (4) मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है शिक्षकों के अनुकंपा नियुक्ति नियमों को शिथिल किया जाए। (5) पेंशन पाना प्रत्येक शिक्षक का संवैधानिक हक और अधिकार है प्रदेश में मानसून विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जाए।
महासंघ की मांगों पर मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने अपना पूरा समर्थन प्रदान किया।
*महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।*
इस अवसर पर संघ के प्रदेश संयोजक विश्वेश्वर झारिया, प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव अवधेश साहू, प्रदेश संगठन मंत्री अजय खरे, महिला प्रदेश सचिव शाहीन बेग, महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला यादव, जिला सचिव अखिलेश पटेल, राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, निशा पाठक,देवी सिंह पटेल, अखिलेश दहिया, अनिल कोरी,सतीश गर्ग प्रकाश चंद्र, राजेश रैकवार, रूपलाल विश्वकर्मा, राम सिंह परस्ते, अजय सिंह, मुजीब खान,सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें