हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।भारी बारिश के चलते एक तरफ जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है, तो वहीं कच्चें मकानों का भी गिरने का भी क्रम जारी है, जिससे न केवल ऐसे परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि बारिश के दिनों में घर से भी बेघर होना पड़ रहा है, ठीक ऐसा ही मामला नगर निगम के राधाकृष्णन वार्ड अंतर्गत आने वाले प्रेमसागर स्थित साहू मोहल्ला में सामने आया है, जिसमें विधवा महिला गोल्हन वंशकर का कच्चा मकान भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया, जिससे उनका गृृहस्थी का पूरा साजोसमान मकान में दब गया है, जिससे उनका पूरा गृहस्थी का समान अनाज, बर्मन, गैस चूल्हा, पंखा, कपड़े, बिस्तर, पलंग सहित अन्य सभी सामग्री नष्ट हो गई, जिससे अब वह खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है, अब उन्होंने शासन-प्रशासन, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उनका आवास पुन: बन सके। इनके पास मोबाइल न होने के कारण जो भी मदद दाता है वह धरमदास अर्खेल जी जो कि एक वरिष्ठ पत्रकार हैं इनका मोबाइल नंबर 930 011 2823 है पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें