थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान ने बताया कि आज दिनंाक 25-8-22 की विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काला लोवर पीली टीशर्ट पहने अपने हाथ में पिस्टल लिये काफी देर से शिल्पीनगर में घूम रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई शिल्पीनगर तिराहा शिवम पाठक की दुकान के सामने मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम कपिल दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा थाना शहपुरा बताया ,जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो पहने हुये लोवर के दाये जेब से मे एक पिस्टल एवं वायें जेब में 1 कारतूस रखे मिला, आरोपी कपिल दुबे के कब्जे से पिस्टल मय कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी कपिल दुबे के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
उल्लेखनीय भूमिका- आरेापी केा अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, प्रधान आरक्षक रूपेश की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें