इस क्षेत्र में हुई सोने चांदी के जेवर व नगदी रुपयों की चोरी, जानिये किस क्षेत्र की है यह घटना - India2day news

Breaking News

सोमवार, 22 अगस्त 2022

इस क्षेत्र में हुई सोने चांदी के जेवर व नगदी रुपयों की चोरी, जानिये किस क्षेत्र की है यह घटना


     थाना मदनमहल में आज दिनंाक 22-8-22 की सुवह लगभग 10-30 बजे मुकेश उपाध्याय उम्र 53 वर्ष निवासी रानीपुर सुदामानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 20-8-22 की शाम लगभग 6 बजे अपने घर मे ताला लगाकर परिवार सहित ससुराल पनागर चला गया था, आज सुवह लगभग 7-15 बजे घर वापस आया देखा कि दरवाजे का ताला एवं कुंदा टूटा था अंदर जाकर देखा आलमारियां खुली थी सामान बिखरा पड़ा था पहले कमरे की आलमारी में अंदर लॉकर में रखी सोने की 3 अंगूठी, 3 जोड़े कान के बाले, 3 मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के , चांदी की चूड़ियां, चांदी की चम्मच कटोरी, नगदी 50 रूपये के नोट की एक नई गड्डी, और 25 हजार रूपये एवं दूसरे कमरे की 2 आलमारियों से नगदी 17 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर ताला एवं कुंदा तोड़कर घर में घुसकर सोने के जेवर वजनी लगभग 5 तोला, चांदी का वजन लगभग 400 ग्राम एवं नगदी 47 हजार रूपये सहित चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।ं   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad