हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/झाबुआ।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का जोश हर वर्ग में देखने को मिला है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले अंतर्गत आने वाले कोतवाली थाना में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, जब वहां के कोतवाली थाना में पदस्थ ए एस आई लालचंद परमार देशभक्ति गीतों की धुन में नाचते हुए नजर आए। इस दौरान उनकी शानदार प्रस्तुति का वीडियो किसी उनके अपने साथी के द्वारा बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके वीडियो की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और ए एस आई के मनमोहक नृत्य की भूरी भूरी प्रशंसा करने से खुद को भी रोक पा रहा है।
देखिए यह वीडियो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें