शराब पीने के लिये कर रहे थे रूपयों की मांग,रूपये न देने पर की मारपीट - India2day news

Breaking News

सोमवार, 22 अगस्त 2022

शराब पीने के लिये कर रहे थे रूपयों की मांग,रूपये न देने पर की मारपीट

            थाना रांझी में आज दिनंाक 22-8-22 की रात लगभग 1 बजे रोहित तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी न्यू गोकलपुर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21-8-22 की रात लगभग 11-30 बजे वह अपने घर के पास टहल रहा था तभी श्रेयांश ठाकुर और दीपक द्विवेदी उसके पास आये और शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगे, उसने दोनों को रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट कर चेहरे, मंुह में चोट पहुचा दी तथा श्रेयंास ने चाकू से हमलाकर कमर, गर्दन में चोट पहुचा दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपेार्ट पर धारा 327, 294, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad