हमसफर के रसोई यान में छिप कर सफर करते यात्रियों को उड़न दस्ते ने पकड़ा - India2day news

Breaking News

सोमवार, 22 अगस्त 2022

हमसफर के रसोई यान में छिप कर सफर करते यात्रियों को उड़न दस्ते ने पकड़ा

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन के रसोई यान में  यात्रियों को  छिपा कर खाद्य सामग्री के स्थान बैठा कर  पर  रेल का सफर कराने के नए तरीके पर  सोमवार को छापा मारकर रसोईयान  के मैनेजर सहित आधा दर्जन यात्रियों यात्रियों पर टिकिट चैकिंग के  उड़न दस्ते ने चेतावनी के साथ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उनसे 18 हजार रुपए का प्रभार वसूल किया  है।


जबलपुर से कटनी रेल खंड के बीच आज सोमवार को सुबह से प्रारंभ हो किए गए विशेष टिकट जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे की टीम ने जब बांद्रा से चलकर जबलपुर होकर सहरसा जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 22913 के रसोईया पैंट्री कार की जांच की तो पाया कि वहां 4 यात्री आराम से सोते हुए सफर का मजा ले रहे हैं

style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9018469161728916"
data-ad-slot="9497587935">




जांच के दौरान इन लोगों के पास किसी तरह की कोई टिकट नहीं थी तथा मैनेजर द्वारा उन्हें कुछ में बैठा कर ले जाने की बात सामने आई जिस पर टिकट निरीक्षकों ने दंडात्मक कार्यवाही करते हुए सभी यात्रियों को बिना टिकट घोषित करते हुए उन्हें दंड भरने अथवा जिम जाने का कहा जिस पर यात्रियों ने तुरंत दंड स्वरूप ₹16000 की राशि जमा की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन के निर्देश पर की जा रही इस जांच में चल टिकट निरीक्षक पीके पांडे राजेश बावरिया एसके सिंह गोविंद लोधी उमेश मिश्रा चंद्रहास, राकेश सिंह सहित चल टिकट निरीक्षकों के दल ने इस खंड पर लगभग आधा दर्जन यात्री गाड़ियों में अनियमित टिकट तथा बिना टिकट के लगभग 470 प्रकरणों में तीन लाख 82 हजार रुपए  का जुर्माना वसूल कर के रेल  राजस्व में जमा किया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad