हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अगर आपके पास अचानक से सांप आ जाए या फिर दिख जाए, तो आपकी रूह कांप जाती है, लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी भी युवती है, जो जहरीले सांपों को पकड़ने का काम करती है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में अजगर को पकड़ते हुए तेजी से वायरल हो रहा है, बताया गया है की बीते दिनों जबलपुर के रामपुर क्षेत्र में फल की एक दुकान में फल की टोकरी में एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ दुकानदार को दिखा तो वह दहशत में आ गया, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, उसके बाद दुकान संचालक ने जबलपुर एनिमल वेलफेयर सोसाइटी की अंकिता पाण्डेय को उनकी दुकान में अजगर के होने की सूचना दी, जिसके बाद तत्काल में अंकिता पाण्डेय संबंधित स्थल में पहुंची और विशालकाय अजगर को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें