प्राचार्य के दोहरे मापदण्ड से शिक्षक परेशान, चहेते शिक्षकों को राहत बाकी के लिए बनी प्राचार्य आफत - India2day news

Breaking News

बुधवार, 10 अगस्त 2022

प्राचार्य के दोहरे मापदण्ड से शिक्षक परेशान, चहेते शिक्षकों को राहत बाकी के लिए बनी प्राचार्य आफत



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सह शिक्षा शास उ मा वि गढा की प्राचार्य द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यरत शिक्षक अमले के साथ भेदभाव किया जा रहा है, प्राचार्य द्वारा अपनी शाला के शिक्षक जो प्राचार्य के चहेते हैं उनके शाला विलंब से आने व न आने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ए जबकि इसके विपरित ईमानदार शिक्षक जो प्रतिदिन समय पर आते है व अपना शैक्षणिक कार्य पूर्ण निष्ठा से करते यदि वह किसी कारण कुछ विलंब से शाला आते हैं तो उनके विरूद्ध प्राचार्य द्वारा भेदभाव कर कार्यवाही की जाती है । प्राचार्य के इस दोहरे मापदण्ड से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है । संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, संजय यादव, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, एस पी वाथरे, वीरेन्द्र चंदेल, मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, गोविन्द विल्थरे, डी डी गुप्ता, रजनीश तिवारी आदि ने कलेक्टर से मांग की है कि प्राचार्य सह शिक्षा शास उ मा वि गढा के द्वारा की जा रही मनमानी पर अंकुश लगाया जावे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad