हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा के उपलक्ष्य में हेमराज आई केयर द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन शाहीनाका रोड़, गढ़ा जबलपुर में स्थित "हेमराज आई केयर व ऑप्टिकल सेंटर" में 28 अगस्त दिन रविवार 11 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है।
जिसमें नेत्र दोष विशेषज्ञ नीतेश सिंह गौर शिविर में आये हुए सभी नेत्र रोगियों का आधुनिक कंप्यूटरीकृत मशीनों द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर उचित परामर्श देंगें।अतः आम जनता से शिविर में लाभ लेने की अपील की जाती है।
साथ जबलपुर डिविजनल ऑप्टोमेट्रिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौर साहब ने बताया 25 अगस्त से 8 सितंबर को एसोसिएशन द्वारा 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है,जिसमें सभी ऑप्टोमेट्रिस्ट सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लोगो को नेत्र दान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा क्योंकि एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो व्यक्तियों को रोशनी मिल सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें