जबलपुर। नगर निगम द्वारा एमआईसी गठित करने के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से सभ एमआईसी सदस्य महापौर बंगले मिलने पहुंचे। जहां सभी एमआईसी सदस्यों का महापौर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर ने दसों एमआईसी सदस्यों से चर्चा की और कहा कि आप सभी के साथ मिलकर शहर विकास को हम गति देगें और हम सभी के समन्वित प्रयासों से जबलपुर संस्कारधानी को महानगरीय स्वरूप प्रदान करेगें।
एमआईसी सदस्यों की अनोपचारिक बैठक एवं आत्मीय स्वागत के दौरान महापौर ने दसों एमआईसी सदस्यों को शहर विकास में भागीदारी निभाने की मिली जिम्मेदारी के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी और शहर विकास के बिन्दुओं पर उनसे सार्थक चर्चा की। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शेखर सोनी, एकता गुप्ता, हेमलता सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, शगुफ्ता उस्मानी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार, लक्ष्मी गोंटिया आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें