नगर निगम और महापौर की इतनी बड़ी लापरवाही, इधर के नागरिकों में भारी आक्रोश, जानिए क्या है वजह, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

नगर निगम और महापौर की इतनी बड़ी लापरवाही, इधर के नागरिकों में भारी आक्रोश, जानिए क्या है वजह, देखिए यह खबर




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। अधारताल क्षेत्र में नगर निगम जबलपुर की सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है, जिसमें अति से भी ज्यादा अति आवश्यक सेवाओं में शामिल पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था अधारताल के कई क्षेत्रों में बाधित हैं, अब ऐसे में नागरिकों को नगर निगम प्यासा रखने का काम कर रहा है, तो वहीं अधिकांश नागरिकों को पेयजल न मिल पाने के कारण ठीक से भोजन पकाने या बनाने में भी उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अब ऐसी स्थिति में नगर निगम के खिलाफ नागरिकों का आक्रोश पनप रहा है और नागरिक निगम प्रशासन व महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह अंकित कर रहे हैं।


क्षेत्र के नागरिकों में है भारी आक्रोश

-------------------------

जैसा कि विदित हो कि पानी सबसे अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है और इस सेवा से किसी भी प्रकार से नागरिकों को वंचित नहीं किया जा सकता है, लेकिन नगर निगम प्रशासन उपनगरीय क्षेत्र अधारताल के नागरिकों को पानी जैसी अति आवश्यक सेवाओं से वंचित करने का काम कर रहा है, जिससे अधारताल क्षेत्र के हजारों नागरिक प्यासे तड़प रहे हैं, नागरिकों ने आरोप लगाया है कि निगम प्रशासन को जलकर का टैक्स देते हैं अगर किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी आती है तो उन्हें तत्काल में सुधारने का कार्य किया जाना चाहिए, नहीं तो वैकल्पिक व्यवस्था कर नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति करना चाहिए, लेकिन निगम प्रशासन के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है, इस तरह की लापरवाही होने से नागरिकों कई दिनों से प्यासा ही रहना पड़ रहा है।


इस माध्यम से भी बुलवाया जा सकता था बैंण्ड

-----------------------------------

वहीं जानकारों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन व महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को पानी जैसी अति आवश्यक सेवाओं को ध्यान रखते हुए नागरिकों को पेयजल आपूर्ति बाधित होने से परेशानी को दूर करने के लिए जो अधारताल स्थित मिल्क स्कीम पानी की टंकी के पास बैण्ड खराब है, उसे फ्लाईट या फिर अन्य किसी  माध्यम से शीघ्र ही कलकत्ता से बुलवाया जा सकता था, जिससे नागरिकों को पेयजल की परेशानियों से बचाया जा सकता था, लेकिन आज नागरिकों को करीब 5 दिनों से पानी की सप्लाई से बाधित होना पड़ रहा है और अभी करीब सप्ताह भर और लग जाएंगे, जो कि घोर लापरवाही को उजागर करता है, जिससे हजारों नागरिकों परेशानियों का सामना कर रहे हैं।


निगम प्रशासन पर लग रहे सवाल

----------------------

वहीं जानकार बताते हैं निगम प्रशासन के ऊपर अब यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि पानी की सप्लाई करने के लिए जिस तकनीक व पाईप सहित अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, उनकी खराबी व इस संबंध के उपकरणों की व्यवस्था निगम प्रशासन को पहले से ही करके रखना चाहिए थी, ताकि कभी कोई भी उपकरण या सामग्रियों में खराबी आ जाए तो तत्काल में उसको बदला या फिर सुधारा जा सके, लेकिन निगम प्रशासन के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है और इसी का खामियाजा आज अधारताल क्षेत्र के तमाम नागरिक भुगत रहे हैं।


इन क्षेत्रों के नागरिकों को हो रही परेशानी

--------------------

मिल्क स्कीम पानी की टंकी से शहीद अब्दुल हमीद वार्ड, संजय गांधी वार्ड, सुभाष वार्ड सहित कंचनपुर, अधारताल सहित आसपास के क्षेत्रों में नर्मदा जल करीब 5 दिनों से नहीं आ रहा है, जिससे इन क्षेत्रों के हजारों नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और नागरिक परेशान हैं।


अभी कई दिन और लगेंगे

--------------------

इस संबंध में कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मिल्क स्कीम पानी की टंकी के नीचे मुख्य पाईप लाईन का बैण्ड फट गया है, जो कि जबलपुर में नहीं बनता है और न ही मिलता है व इसे सुधारा भी नहीं जाया जा सकता है, जिसे कलकत्ता से बुलवाया जा रहा है, जो कि करीब चार से पांच दिन के भीतर बैण्ड आते ही सुधार कार्य कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad