थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया कि दिनंाक 20-8-22 की रात लगभग 9-15 बजे राजेन्द्र पटैल उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंग नगर, गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19-8-22 को उसका छोटा भाई रिब्बू पटैल उर्फ रामसिंह पटैल उम्र 37 वर्ष अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमपी 0719 से घर से निकला था, दिनंाक 20-8-22 की रात लगभग 1-30 बजे मोहल्ले के जगतपाल सिंह लोधी ने उसे बताया कि मैं अभी मटकी फोड़ कार्यक्रम देखकर वापस आ रहा था बजरंग बली मंदिर के सामने बजरंग नगर में तुम्हारे भाई रिब्बू तथा श्रीकांत के साथ रवि यादव, शिब्बू एवं उनका साथी मोनू उर्फ मान्या ठाकुर ने मारपीट कर दोनों केा घायल कर दिया है, वह तथा बंसंत पटैल बीच बचाव करने लगे तो तीनो ने हमारे साथ भी गाली गलौज कर बोले कि यहंा से चले जाओ, जगत पाल सिंह लोधी के बताने पर वह अपने परिवार के साथ बजरंग नगर में मौके पर जाकर देखा उसका भाई रिब्बू उर्फ रामसिंह पटैल तथा श्रीकांत दाहिया दोनों ओंधे मुंह घायल अवस्था में पड़े थे, रिब्बू के सिर नाक, दाढ़ी तथा श्रीकंात दाहिया केा वायें कान, सिर मेे चोटें थी भाई की मोटर सायकल वहीं पर खड़ी थी, श्रीकांत दाहिया बेहोश था उसके भाई रिब्बू ने बताया कि मुझे एवं श्रीकांत दाहिया को जान से मारने की नियत से रवि यादव, शिब्बू एवं उनका साथी मोनू उर्फ मान्या ठाकुऱ ने गाली गलौज कर किसी धारदार चीज से हमलाकर चोटें पहुॅचाई है, बताते हुये उसका भाई भी बहोश हो गया था, उसने दोनों घायलों को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया है अभी तक इलाज करवाता रहा। रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें