मेडिकल में भर्ती मरीजों को अब मिलेगा सुबह का नाश्ता और शाम की चाय - India2day news

Breaking News

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

मेडिकल में भर्ती मरीजों को अब मिलेगा सुबह का नाश्ता और शाम की चाय



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में  आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में प्रबंधन द्वारा  सभी भर्ती मरीजों को दोनों समय के भोजन, दूध व केला के साथ अब बुधवार से सुबह का नाश्ता तथा शाम को चाय वितरित करने की नई व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है।

        

इसकी शुरूआत आज वार्ड क्रमांक -17 से प्रभारी अधिष्ठाता डॉ आशीष सेठी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा, विभागाध्यक्ष मेडिसन डॉ ऋतु  गुप्ता, डॉ ऋचा शर्मा, डॉ नेल्सन एवं नर्सिंग ऑफिसर की उपस्थिति में मरीजों को पोहा वितरित करके की गई। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविन्द शर्मा के अनुसार  इस व्यवस्था के तहत मरीजों को नाश्ते में पोहा, दलिया, उपमा आदि उपलब्ध कराया जायेगा । यह व्यवस्था भर्ती मरीजों को दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराने के लिये शासन द्वारा तय की गई दरों से कम दर पर हुये टेंडर के फलस्वरूप बची राशि से की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad