हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से गौहर महल में आयोजित चरखा चाक उत्सव समाप्त हो गया है।
मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा कुम्हारी उद्योग प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत उन्नत तकनीको का प्रशिक्षण क्रिस्प के माध्यम से प्रदेश के माटीकला क्षेत्र से जुड़े कारीगरों को दिलाया गया है। बोर्ड द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विद्युत चलित शैला चाक का वितरण कार्यक्रम गौहर महल में आयोजित किया गया है जिसमे 3 महिलाओं सहित 22 प्रशिक्षणार्थियों को चाक वितरित किया गया जिससे उनकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ साथ अधिक आय हो सकेगी ।
प्रदर्शनी में टेराकोटा, ब्ल्यूपाटरी, ब्लेक पाटरी व गोबर तथा पेपर मेशी के सजावटी व इसके साथ खादी की साड़ी सिल्क समस्त प्रकार के खादी वस्त्र आकर्षक जैकेट व कुर्ता पजामा तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग के अन्य शहद, साबुन, कच्चीघानी सरसों तेल एवं अचार पापड़ इत्यादि उपलब्ध कराए गए थे ।
भोपाल हाट में किया जाएगा राष्ट्रीय स्तर के मेले का आयोजन
चरखा चाक मेले की सफलता को देखते हुए बोर्ड प्रशासन द्वारा पुनः माह अक्टूबर में दिनांक 01.10.2022 से 12.10.2022 तक भोपाल हाट में मेले का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का विक्रय किया जाएगा।
#MyHandloomMyPride
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें