हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश जबलपुर।थाना लार्डगंज अंतर्गत पायलवाला गोल्ड शोरूम में चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा ने किया 30 हजार रूपये का ईनाम उद्द्योषित।
थाना लार्डगंज के अपराध क्रमंाक 491/22 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी पायल वाला गोल्ड शोरूम के चैनल गेट के ताले काटकर शटर खोलकर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर चोर कर ले गया है।
अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी कर गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10.000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी थी।
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. ) के प्रतिवेदन पर थाना लार्डगंज के अपराध क्रमंाक 491/22 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 30,000/- (तीस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर द्वारा आज दिनॉक 23-8-2022 को की गयी है।
सूचनाकर्ता निम्नांकित दूरभाष/मोबाईल नम्बर पर सूचना दे सकता है।
कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक- 0761-2676102, 2676100, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली- 9479994004, थाना प्रभारी लार्डगंज-9479993838
यदि सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें